संक्षिप्त विवरण
इस्पात संरचना अनुसंधान प्रयोगशाला के वैग्यानिक इस्पात संरचनात्मक घटकों एवं संरचना के विश्लेषण, अभिकल्प और परीक्षण से संबंधित अतिआधुनिक अनुसंधान कार्य कर रहे है. इस प्रयोगशाला के अनुसंधान क्षेत्रों में निम्न्लिखित क्षेत्र प्रधान हैं : स्टील-फोम कंक्रीट हल्केभार भार-वहन सम्मिश्र पैनलों का आचरण
- तप्त-बेल्लित प्रतिस्थापनीय बीम-कालम संधियों के आचरण पर जाँचकार्य
- सी एफ एस बीम-कालम संधियों पर प्रयोगात्मक और विश्लेषणात्मक जाँचकार्य
- उत्थित तापमान और संक्षारण के अधीन इस्पात बीम-कालम संधियों का आचरण/li>
- बोल्टित संधि संरूपण के श्रांति एवं विभंजन आचरण
इस्पात संरचना अनुसंधान प्रयोगशाला के वैग्यानिक अनेक सरकारी, उपक्रम एवं निजी संस्थानों केलिए अनेक प्रायोजित अनुसंधान, परामर्शी एवं तकनीकी परियोजना सेवाओं, जिसमें विश्लेषण एवं अभिकल्प चेकिंग, प्रयोगात्मक जाँचकार्य, अ-विनाशक परीक्षण एवं मूल्यांकन का उपयोग करके स्थिति मूल्यांकन आदि सम्मिलित हैं, में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं.
Business Enquiry
All business enquiries shall be addressed to:
--------------------- or / and ----------------------